देश में बेलगाम होते कोरोना वायरस का संक्रमण ने फिर से लोगों को परेशानी में डाल दिया है। सबसे ज्यादा चिंताजनक बात है कि देश में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है। देश में अब तक 240 मरीजों की पहचान हुई है, जो कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन से संक्रमित पाये गये हैं। ये नया स्ट्रेन बेहद खतरनाक और तेजी से फैलने वाला है।
वहीं देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 18,327 नए मामले सामने आए हैं और इसी दौरान 108 लोगों की मौत हुई है। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 1,80,304 एक्टिव मामले हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,11,92,088 हो गए हैं। हालांकि राहत की बात है कि अब तक 1,08,54,128 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना संक्रमण 1,57,656 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके अलावा देश में अब तक 1.90 करोड़ लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है। भारत दुनिया का 5वां देश है जहां, सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।