अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 62 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार करने के बाद घरेलू बाजार में सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी कर दी है।
जिसके बाद शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 30 पैसे बढ़ कर 88.44 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गये हैं। वहीं डीजल की कीमत में भी 36 पैसे प्रति लीटर की की वृद्धि हुई है और डीजल 78.74 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है।
इस साल 1 जनवरी से अभी तक 17 दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। जिसके बाद पेट्रोल 4.63 रुपये महंगा हो चुका है। वहीं डीजल की कीमत भी 4.87 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है।