उत्तर प्रदेश की भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने आज कृषि भवन नई दिल्ली में कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात कर नए कृषि कानूनों के प्रति अपना समर्थन जताया।
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर बताया कि उत्तरप्रदेश से आए भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने आज कृषि भवन नई दिल्ली में मिलकर नए कृषि बिलों के समर्थन में ज्ञापन दिया।
कृषि मंत्री तोमर ने बताया कि किसानों का कहना है कि ये बिल पूरी तरह से किसानों के हित में हैं और इन्हें किसी भी कीमत पर वापस नहीं लिया जाना चाहिए।
किसानों ने कहा कि इस तरह के रिफॉर्म्स की अपेक्षा देश को बहुत पहले से थी, आज मोदी जी के नेतृत्व में यह अब पूरी हुई है। कुछ लोग इन बिलों को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, किसी को भी गुमराह होने की जरुरत नहीं है।
उत्तरप्रदेश से आए भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने आज कृषि भवन नई दिल्ली में मिलकर नए कृषि बिलों के समर्थन में ज्ञापन दिया और कहा कि ये बिल पूरी तरह से किसानों के हित में हैं और इन्हें किसी भी कीमत पर वापस नहीं लिया जाना चाहिए।#FarmersWithModi #Farmers_With_Modi_Ji pic.twitter.com/ehrn8Tnyyl
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) December 15, 2020