Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलनाइट ड्यूटी करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने दी सौगात

नाइट ड्यूटी करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने दी सौगात

केन्द्र सरकार ने नाईट ड्यूटी करने वाले केन्द्रीय कर्मचारियों को सौगात दी है. सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को मानते हुए केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नाइट ड्यूटी अलाउंस को लागू करने का फैसला लिया है. इस बारे में कार्मिक एंव प्रशिक्षण विभाग ने निर्देश जारी कर जानकारी दी. विभाग ने यह निर्देश पिछले सप्ताह 13 जुलाई को जारी किया है और इसे 1 जुलाई से लागू भी कर दिया गया है.

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने सभी कर्मचारियों के लिए वर्तमान व्यवस्था के तहत विशेष ग्रेड पे के आधार पर नाइड ड्यूटी अलाउंस को खत्म कर दिया है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू करने से पहले ग्रेड पे के आधार पर ही केंद्रीय कर्मचारियों को नाइट ड्यूट अलाउंस दिया जाता था.

जिन मामलों में नाइट वेटेज के आधार वर्किंग समय की गणना की गई है, इन मामलों में अब कोई हर्जाना नहीं दिया जाएगा. रात के समय की गई ड्यूटी के दौरान हर घंटे के लिए 10 मिनट का वेटेज दिया जाएगा.

सरकार के अनुसार रात को 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच किए गए कार्य को ही नाइट ड्यूटी माना जाएगा. नाइट ड्यूट अलाउंस के लिए बेसिक पे के आधार पर एक सीलिंग तय की गई है. कार्मिक विभाग ने कहा कि नाइट ड्यूटी अलाउंस के लिए बेसिक पे की सीलिंग 43,600 रुपये प्रति महीने के आधार पर तय की गई है.

सरकार इस अलांउस का भुगतान घंटे के आधार पर करेगी जोकि BP+DA/200 के बराबर होगा. ये दोनों की सातवें वेतन आयोग के आधार पर ही कैलकुलेट किए जाएंगे. इस फार्मूले को सभी मंत्रालयों और विभागों के कर्मचारियों पर लागू किया जाएगा. केंद्र सरकार नाइट ड्यूटी अलाउंस की रकम हर कर्मचारी के बेसिक पे और नाइट ड्यूट के आधार पर करेगी.

संबंधित समाचार

ताजा खबर