फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में 20 साल की छात्रा निकिता तोमर की दिनदहाड़े हत्या से पूरे देश में गुस्सा है। पीड़ित लड़की के परिवार वालों ने इसे लव जिहाद का मामला बताया है।
इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधा है। कंगना रनौत ने कहा है कि करीना कपूर, सोनम कपूर, राधिका आप्टे, बादशाह, विशाल डडलानी, कल्कि कोचलिन, हुमा कुरैशी, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा जैसी हस्तियों को फेक और सिलेक्टिव एक्टिविज्म करती हैं। इसलिए इनको सलाखों के पीछे होना चाहिए।
कंगना रनौत ने एक ट्विटर यूजर के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि इन सभी को फर्जी और चुनिंदा एक्टिविज्म के लिए जेल में डाल दिया जाना चाहिए। इन फिल्मी सेलेब्स ने महिला सशक्तीकरण के नाम पर बहुत नुकसान पहुंचाया है। निकिता के लिए इनके मुंह क्यों सील हो गए हैं जिन्हें दिन दहाड़े गोली मार दी गई है एक जिहादी द्वारा।
अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा जिस ट्वीट को रीट्वीट किया गया है। उसमें कई सारे बॉलीवुड स्टार्स की तस्वीरों का कोलाज है और लिखा है। इस ट्वीट में लिखा है कि किसी भी बॉलीवुडिया को निकिता मर्डर केस के लिए प्लेकार्ड के साथ खड़ा नहीं देखा गया। फंड नहीं आया होगा ना, तो प्रचार कैसे फैलाएंगे। क्योंकि उन्हें धन नहीं मिला है तो वे प्रोपेगेंडा कैसे करेंगे।
इसके साथ ही कंगना रनौत ने इससे पहले निकिता तोमर मामले में एक और ट्वीट किया। कंगना ने निकिता तोमर के लिए ब्रेवरी अवॉर्ड की मांग की।
कंगना ने लिखा कि देवी निकिता ने जो किया वो जौहर से कम नहीं, वो मिट गयी मगर मर नहीं सकती, हम निकिता का ये बलिदान कभी नहीं भूलेंगे, मैं भारत सरकार से विनती करती हूँ की देवी नीरजा की तरह देवी निकिता को भी ब्रेवरी अवार्डस से सुसज्जित किया जाए।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1321386505076723713?s=19