एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया ब्रांड के अंतर्गत अपना नया स्मार्टफोन Nokia XR20 भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसे ग्रेनाइट और अल्ट्रा ब्लू कलर में उतारा है। इसकी प्री-बुकिंग 20 अक्टूबर से तथा बिक्री 30 अक्टूबर से ऑफलाइन रिटेलर स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म व Nokia.com के जरिए की जाएगी।
Nokia XR20 मिलेट्री-ग्रेड डिज़ाइन के साथ आता है, साथ ही ये स्मार्टफोन एक्स्ट्रीम टेम्परेचर 55 डिग्री से लेकर 20 डिग्री सेलसियस तक में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा ये स्मार्टफोन 1.8 मीटर नीचे गिरने के बाद और 1 घंटे तक पानी में भी काम कर सकता है। वहीं कंपनी ने यह भी वादा किया है कि इसमें चार साल तक मंथली सिक्योरिटी पैच व तीन साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड्स दिए जाएंगे।
Nokia XR20 की प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 3,599 रुपये की कीमत वाले Nokia Power Earbuds Lite फ्री मिलेंगे। साथ ही इसकी प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को एक साल तक का फ्री स्क्रीन प्रोटेक्शन प्लान भी मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) Nokia XR20 स्टॉक अनुभव वाले Android 11 पर चलता है। फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिलेगा। डिस्प्ले को गीले हाथों और दस्ताने के साथ काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
Nokia XR20 में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 480 चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है। दोनों कैमरा सेंसर ZEISS ऑप्टिक्स से लैस हैं और इसमें स्पीडवर्प मोड और एक्शन कैम मोड जैसे प्रीलोडेड फीचर शामिल हैं। वहीं इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Nokia XR20 में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस/एनएवीआईसी, एनएफसी, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में दो स्पीकर शामिल हैं, जो OZO प्लेबैक के साथ 96dB तक साउंड प्रोड्यूस करने में सक्षम हैं। OZO Spatial Audio Capture के साथ दो माइक्रोफोन भी हैं।
इसके अलावा Nokia XR20 में 4,630mAh की बैटरी दी गई है, जो वायर्ड और वायरलेस (Qi स्टैंडर्ड) चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि बैटरी दो दिनों तक चल सकती है। इसमें 18W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।