Thursday, October 31, 2024
Homeखेलकटनी-सिंगरौली रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य स्थगित, यथावत चलेंगी सभी ट्रेनें

कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य स्थगित, यथावत चलेंगी सभी ट्रेनें

भोपाल (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर दोहरीकरण रेललाइन को जोड़ने के लिए छतैनी, ब्यौहारी दुबरी कलाँ और विजयसोता स्टेशनों पर प्री-एनआई एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ रेलगाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। अब रेल प्रशासन द्वारा अगली सूचना तक के लिए इस काम को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। अतः निरस्त की गईं गाड़ियों की सेवा बहाल रहेंगी।

ये गाड़ियाँ अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलेंगी-

1- गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल गाड़ी।

2- गाड़ी संख्या 11651/11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस।

3- गाड़ी संख्या 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस।

4- गाड़ी संख्या 22167/22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस ।

5- गाड़ी संख्या 13025/13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस ।

6- गाड़ी संख्या 19608/19607 मदार जंक्शन-कोलकाता- मदार जंक्शन एक्सप्रेस ।

7- गाड़ी संख्या 18009/18010 संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस ।

8- गाड़ी संख्या 19413/19414 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस।

संबंधित समाचार

ताजा खबर