Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलअमेजन को 'श्रीराम मंदिर अयोध्या प्रसाद' नामक भ्रामक मिठाई बेचने पर नोटिस

अमेजन को ‘श्रीराम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ नामक भ्रामक मिठाई बेचने पर नोटिस

नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ का भ्रामक दावा करने वाली मिठाइयों की बिक्री करने के लिए अमेजन को नोटिस जारी किया है। कारोबारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र भेजकर इस धोखाधड़ी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की थी।

उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि यह कार्रवाई कैट के एक आवेदन के आधार पर शुरू की गई है, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि अमेजन ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ के नाम से मिठाइयों की बिक्री से जुड़े भ्रामक व्यापार अभ्यासों में शामिल है। मंत्रालय के मुताबिक जांच में यह पाया गया है कि अलग-अलग मिठाइयां/खाद्य उत्पाद अमेजन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म www.amazon.in पर “श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद” होने का दावा करते हुए बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

इससे पहले कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल से पत्र आग्रह किया था कि उपभोक्ता मंत्रालय की उपभोक्ता शिकायत और सुरक्षा अथॉरिटी (सीसीपीए) तुरंत इस ओर ध्यान दे और कार्रवाई करे। इसके साथ ही जब तक जांच पूरी न हो जाए, तबतक आमेजन के ई-मार्केटप्लेस को प्रतिबंधित किया जाए।

उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता संरक्षण (ई-कॉमर्स) नियम- 2020 के नियम 4(3) के तहत कोई भी ई-कॉमर्स कंपनी किसी भी तरह का अनुचित व्यापार व्यवहार नहीं अपनाएगी, चाहे वह अपने प्लेटफॉर्म पर व्यापार के दौरान हो या अन्य मंच पर। सीसीपीए ने नोटिस जारी होने के 7 दिनों के भीतर अमेजन से जवाब मांगा है, ऐसा न करने पर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम- 2019 के प्रावधानों के तहत उसके खिलाफ जरूरी कार्रवाई शुरू की जा सकती है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर