मध्य प्रदेश के जबलपुर में अब जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्थित सभी 11 लोकसेवा केंद्रों में आयुष्मान योजना के पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसेवा केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड बनाने के इस कार्य का शुभारंभ किया।
कलेक्टर शर्मा ने इस अवसर पर चार व्यक्तियों विजय नगर निवासी आयुषी चौरसिया, चेरीताल निवासी अजय कुमार दुबे, गंजीपुरा निवासी अजय शर्मा एवं ओमती निवासी इमरान सिद्दीकी को अपने हाथों से आयुष्मान कार्ड प्रदान भी किये।
ज्ञात हो कि आमजनों की सुविधा को देखते हुये जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ लोकसेवा केंद्रों में भी आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने के राज्य शासन द्वारा हाल ही में निर्देश जारी किये गये थे।