Wednesday, October 30, 2024
Homeखेलअब एसएमएस के जरिए दाखिल कर सकेंगे शून्‍य जीएसटी रिटर्न, सरकार ने...

अब एसएमएस के जरिए दाखिल कर सकेंगे शून्‍य जीएसटी रिटर्न, सरकार ने शुरू की सुविधा



करदाताओं को सहूलियत देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सरकार ने आज से एसएमएस के जरिए जीएसटीआर-3बी फॉर्म में& शून्य जीएसटी मासिक रिटर्न दाखिल करने की अनुमति दे दी है। इससे 22 लाख से भी अधिक उन पंजीकृत करदाताओं को जीएसटी अनुपालन में काफी आसानी होगी जिन्‍हें अब तक साझा पोर्टल पर अपने खाते में लॉग-इन करना पड़ता था और फिर हर महीने अपना रिटर्न दाखिल करना पड़ता था। अब शून्‍य देनदारी वाले इन करदाताओं को जीएसटी पोर्टल पर लॉग-इन करने की आवश्यकता नहीं है और वे केवल एक एसएमएस के माध्यम से ही अपना शून्‍य रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।
इसके लिए एसएमएस के माध्यम से शून्‍य फॉर्म जीएसटीआर-3बी दाखिल करने की सुविधा को तत्काल प्रभाव से जीएसटीएन पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है। इस तरह से दाखिल किए जाने वाले रिटर्न की ताजा स्थिति को जीएसटीआईएन खाते में लॉग-इन करके और Services>Returns>Track Return Status पर जाकर जीएसटी पोर्टल पर ट्रैक किया जा सकता है। एसएमएस के जरिए शून्‍य रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया इस प्रकार है-




संबंधित समाचार

ताजा खबर