Thursday, December 26, 2024
Homeखेलएनटीपीसी ने 2023-24 में 400 अरब यूनिट बिजली उत्पादन का आंकड़ा किया...

एनटीपीसी ने 2023-24 में 400 अरब यूनिट बिजली उत्पादन का आंकड़ा किया पार

नई दिल्ली (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (NTPC) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में बिजली के उत्पादन का 400 अरब यूनिट के आंकड़े को पार कर लिया है। यह पिछले वर्ष में उत्पादित बिजली से भी अधिक है।

विद्युत मंत्रालय ने गुरुवार को जारी बयान में बताया कि एनटीपीसी समूह ने वित्त वर्ष 2023-24 में बिजली के उत्पादन का 400 बिलियन यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है, जो पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में उत्पादित बिजली से भी अधिक है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 399.3 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया था।

मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में 13 मार्च, 2024 तक एनटीपीसी ने कोयला स्टेशनों के लिए 77.06 फीसदी के औसत प्लांट लोडिंग फैक्टर (PLF) के साथ यह उपलब्धि हासिल की है, जो एक मील का पत्थर है। इससे पिछले वर्ष कंपनी ने एक सितंबर, 2023 को 1,428 मिलियन यूनिट का उच्चतम एक दिवसीय बिजली के उत्पादन का रिकॉर्ड दर्ज किया था।

विद्युत मंत्रालय ने कहा कि एनटीपीसी इकाइयों का शानदार प्रदर्शन एनटीपीसी इंजीनियरों की विशेषज्ञता, इसके संचालन एवं रखरखाव प्रथाओं व प्रणालियों का प्रमाण है। यह उपलब्धि राष्ट्र को विश्वसनीय और सस्ती बिजली प्रदान करने की एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। वहीं, कंपनी वर्ष 2032 तक 60 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर