मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में वन्य-प्राणियों के संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि एक बार फिर मध्यप्रदेश के टाइगर स्टेट बनने पर मैं आप सबको बधाई देता हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि आप सजग और सतर्क रहकर मध्यप्रदेश में वन्य-प्राणियों के संरक्षण के काम में सदैव सहयोग करते हैं। मध्यप्रदेश के लिए आज का दिन गर्व का है, गौरव का है। हम फिर टाइगर स्टेट हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चार साल पहले जो बाघों (Tiger) की गणना हुई थी, उसमें 526 टाइगर हमारे यहाँ थे। अब वह संख्या बढ़कर 785 हो गई है। मध्यप्रदेश काफी आगे निकल गया है, मैं आज 9 करोड़ प्रदेशवासियों को बधाई देता हूँ। वन विभाग का अभिनंदन करता हूँ। वाइल्डलाइफ को बचाने के काम में जुटे सभी समाज-सेवियों का, विशेषकर घने जंगलों में रहकर लाठी लेकर पैदल घूमते हुए जो टाइगर और बाकी वन्य-प्राणियों को बचाने के लिए लगे रहते हैं, ऐसे वनरक्षक, वन क्षेत्रपाल, महावत जो आधी जिंदगी जंगलों में काट रहे हैं, उनको भी मैं बहुत बधाई देता हूँ। समाज के सहयोग के बिना भी यह संभव नहीं था।
कभी-कभी अप्रिय घटना के बाद भी हमारी मध्यप्रदेश की जनता ऐसी है कि वन्य-प्राणियों को, विशेषकर टाइगर को बचाने में सदैव अपना योगदान देती है। मध्यप्रदेश आज टाइगर स्टेट, तेंदुआ स्टेट, घड़ियाल स्टेट और वल्चर स्टेट भी है। वन्य-प्राणियों को बचाने के काम में मध्यप्रदेश का स्थान आज बहुत अहम है।
मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है, जिसने हर पैरामीटर पर अभूतपूर्व प्रगति की है। अभी कल ही प्रति व्यक्ति आय के भारत सरकार के आंकड़े आए हैं, जिसमें हमारी पर कैपिटा इनकम बढकर 1 लाख 40 हजार रुपए हुई है, जो 2003-2004 में केवल 11 हजार रुपए हुआ करती थी। अभी-अभी 36% की वृद्धि हमने हासिल की है। हमारी जीएसडीपी का साइज भी जो पहले 71 हजार करोड़ रुपया हुआ करता था, अब बढ़कर लगभग 15 लाख करोड़ रुपए के आसपास पहुँच रहा है। हर पैमाने पर मध्यप्रदेश प्रगति कर रहा है।