Thursday, December 26, 2024
Homeखेलदिवाली और छठ पर एलटीटी से बनारस, दानापुर, समस्तीपुर एवं प्रयागराज के...

दिवाली और छठ पर एलटीटी से बनारस, दानापुर, समस्तीपुर एवं प्रयागराज के लिए वाया जबलपुर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

आगामी त्यौहारी सीजन के लिए भारत के उत्तरी भागों की यात्रा करने वाले यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए, रेलवे ने दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेन सेवा चलाने का निर्णय लिया है।

यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों से भी गुजरेगी जिसका विवरण इस प्रकार है-

एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक विशेष

गाड़ी संख्या 01053 साप्ताहिक विशेष बुधवार दिनांक 30.10.2024 और 06.11.2024 को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी। (2 सेवा)

गाड़ी संख्या 01054 साप्ताहिक विशेष गुरुवार दिनांक 31.10.2024 और 07.11.2024 को 20.30 बजे बनारस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। (2 सेवा)

ठहराव

कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी। इस गाड़ी में 6 वातानुकूलित-III टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 3 द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार (20 एलएचबी कोच) शामिल हैं।

एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक विशेष

गाड़ी संख्या 01009 द्वि-साप्ताहिक विशेष दिनांक 26.10.2024, 28.10.2024, 02.11.2024 और 04.11.2024 को सोमवार और शनिवार को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। (4 सेवा)

गाड़ी संख्या 01010 द्वि-साप्ताहिक विशेष दिनांक 27.10.2024, 29.10.2024, 03.11.2024 और 05.11.2024 को प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 18.15 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। (4 सेवा)

ठहराव

कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,बक्सर एवं आरा। इस गाड़ी में 6 वातानुकूलित-III टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 3 द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार (20 एलएचबी कोच) शामिल हैं।

एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष

गाड़ी संख्या 01043 साप्ताहिक विशेष गुरुवार दिनांक 31.10.2024 और 07.11.2024 को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। (2सेवा)

गाड़ी संख्या 01044 साप्ताहिक विशेष दिनांक 01.11.2024 और 08.11.2024 तक शुक्रवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। (2 सेवा)

ठहराव

कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर। इस गाड़ी में 6 वातानुकूलित-III टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 3 द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार (20 एलएचबी कोच) शामिल हैं।

एलटीटी-प्रयागराज साप्ताहिक विशेष

गाड़ी संख्या 01045 साप्ताहिक विशेष मंगलवार दिनांक 29.10.2024 और 05.11.2024 को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। (2 सेवा)

गाड़ी संख्या 01046 वातानुकूलित साप्ताहिक विशेष बुधवार दिनांक 30.10.2024 और 06.11.2024 को 18.50 बजे प्रयागराज से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। (2 सेवा)

ठहराव

कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर और शंकरगढ़। इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन (18 आईसीएफ कोच) शामिल हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर