सूरत के हजीरा में स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन के प्लांट में बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात 2 बज्र भीषण आग लग गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक देखी गईं।
इस घटना से जुड़ा वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया गया है। जिसमें दो जगहों पर आग की भीषण लपटें उठती हुई दिखाई देती हैं।
वहीं इस घटना के बाद ओएनजीसी ने कहा कि हजीरा में स्थित गैस प्लांट में आग लगने की घटना हुई। आग पर काबू पा लिया गया है।
ओएनजीसी ने कहा कि राहत की बात है कि इस घटना में किसी की भी मौत नहीं हुई है।
👍🙏🙏🙏 @ONGC_ 🔥 pic.twitter.com/rLa3pPwyac
— 🇮🇳JIMMY PATEL🇮🇳 (@mr_jempatel0180) September 24, 2020