Sunday, December 22, 2024
Homeखेलदिल्ली में पहली तेज बरसात में बड़ा हादसा: आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की...

दिल्ली में पहली तेज बरसात में बड़ा हादसा: आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की छत का हिस्सा गिरा

नई दिल्ली (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह तेज बरसात के बीच पालम स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 की छत का एक हिस्सा गिर गया। इसके चपेट में आई तीन गाड़ियां मलबे में दब गईं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ घायल हो गए।

सूचना मिलते ही दमकल और एयरपोर्ट स्टाफ ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। दमकल कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया था कि कई गाड़ियों को नुकसान हुआ है।

दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक सुबह करीब 5ः30 बजे छत का हिस्सा गिरने की सूचना मिली। तीन गाड़ियों फौरन भेजा गया। सूचना में कहा गया था कि आईजीआई एयरपोर्ट के टी-1 की छत का कुछ हिस्सा अचानक नीचे आ गिरा। इसकी वजह से वहां खड़े टैक्सी चालक चपेट में आ गए। उधर, इस हादसे की वजह से उड़ानों पर असर पड़ा है या नहीं, इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू राष्ट्रीय इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए हादसे पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहे हैं। उन्होंने एक हैंडल पर कहा है सभी प्रभावितों की मदद की जा रही है। वह व्यक्तिगत तौर पर नजर रख रहे हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने एक्स पर लिखा है, “टी1 दिल्ली हवाईअड्डे पर छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहा हूं। प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता साइट पर काम कर रहे हैं। साथ ही एयरलाइंस को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है।”

संबंधित समाचार

ताजा खबर