Monday, November 18, 2024
Homeखेलपीडी वाघेला बने टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन

पीडी वाघेला बने टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने एक आदेश में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पीडी वाघेला को टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया का नया चेयरमैन नियुक्त किया है।

जानकारी के अनुसार पीडी वाघेला गुजरात कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे अभी फार्मास्युटिकल्स विभाग में सचिव पद पर हैं। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया कि पीडी वाघेला को तीन साल के लिए या 65 साल की उम्र पर पहुंचने तक के लिए ट्राई का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीडी वाघेला बुधवार को रिटायर होने वाले थे। वे ट्राई के मौजूदा चेयरमैन आर एस शर्मा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल बुधवार को खत्म हो रहा है। शर्मा को 2015 में तीन साल के लिए ट्राई का चेयरमैन बनाया गया था। अगस्त 2018 में उनके कार्यकाल को 30 सितंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर