अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी रहने के बाद भी घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार वृद्धि का दौर जारी है। देश की सरकारी तेल विपणन कंपनियां रुक-रुक कर पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा कर रही हैं।
पेट्रोल और डीजल के रेट में जारी वृद्धि के चलते फिलहाल देश में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 86.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 76.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। वहीं देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल की कीमत ने 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा भी पार कर लिया है।
इस महीने आज तक पेट्रोल और डीजल के दाम में 10 बार वृद्धि हो चुकी है और इस दौरान पेट्रोल की कीमत 2.59 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है। वहीं डीजल भी 2.61 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।