देश की सरकारी तेल विपणन कंपनियों कुछ दिन की शांति के बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि कर दी है। आज पेट्रोल के दाम में 31 से 35 पैसे प्रति लीटर तक की वृद्धि हुई है, वहीं डीजल की कीमत में 33 से 35 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई है।
देश की राजधानी दिल्ली में इस साल 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 2.94 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। जबकि डीजल 2.96 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें भी बढ़कर 59 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं।
सरकारी तेल विपणन कंपनियों के द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम में की गई बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 86.65 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल का दाम 76.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़कर दिल्ली, मुंबई सहित सभी शहरों में अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। मुंबई में पेट्रोल 93.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रतिदिन होने वाले बदलाव को SMS के जरिए पता कर सकते हैं। पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग होता है। ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं।
वहीं भारत पेट्रोलियम के ग्राहक RSP लिखकर 9223112222 और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं।