वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि का असर घरेलू बाजार में दिखाई देने लगा है। देश में 29 दिनों की शांति के बाद लगातार दूसरे दिन आज गुरुवार को सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है।
आज गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 18 से 23 पैसों तक की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल में 29 पैसे तक की वृद्धि की गई है। इससे पहले बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे से 26 पैसे तक की वृद्धि की गई थी, वहीं डीजल की कीमत में 25 से 27 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई थी।
सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 84.20 रुपये प्रति लीटर, जबकि मुंबई में 90.83 रुपये लीटर हो गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल का रेट 85.68 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 86.96 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं दिल्ली में डीजल के दाम आज 74.38 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि डीजल की कीमत मुंबई में 81.07 प्रति लीटर, कोलकाता में 77.97 रुपये प्रति लीटर तथा चेन्नई में 79.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है।