Thursday, October 31, 2024
Homeखेलप्रधानमंत्री मोदी ने हरदा पटाखा फैक्टरी हादसे पर जताया दुख, मुआवजे की...

प्रधानमंत्री मोदी ने हरदा पटाखा फैक्टरी हादसे पर जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्टरी में हुई दुर्घटना पर दुख जताया। प्रधानमंत्री ने पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पोस्ट में लिखा, “मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्टरी में दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मृत्यु से व्यथित हूं। उन सभी के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों। स्थानीय प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।”

संबंधित समाचार

ताजा खबर