प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे। केदारनाथ पहुँचने पर उन्होंने भगवान शिव के दर्शन किए और मंदिर के अंदर पूरे विधि विधान के अनुसार पूजन-अर्चन किया। मंदिर के पुरोहितों ने प्रधानमंत्री की पूजा संपन्न करवाई।
इसके पश्चात पीएम मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य के नवनिर्मित समाधि स्थल पहुंचकर शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया। उल्लेखनीय है कि सन 2013 में आई भीषण बाढ़ में समाधि को काफी नुकसान पहुंचा था, जिसके बाद अब इसका फिर से नवनिर्माण किया गया है।
पीएम मोदी केदारनाथ में आज लगभग 400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी केदारनाथ धाम के पुननिर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे और एक सभा को संबोधित करेंगे।