Thursday, December 19, 2024
Homeखेलबिजली कर्मियों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की एफआईआर दर्ज करने...

बिजली कर्मियों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की एफआईआर दर्ज करने में पुलिस की हीलाहवाली

मध्य प्रदेश विद्युत अजाक्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव नरेंद्र चौधरी ने भिंड पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मालनपुर के अंतर्गत कीरतपुरा में बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया है।

नरेंद्र चौधरी ने बताया कि बिजली कंपनी कीरतपुरा गोहद के कर्मचारी 30 जनवरी 2024 को विद्युत बिल की बकाया राशि 70482 रुपए की वसूली करने हेतु जसपाल पुत्र परमजीत, सरदार ढावा चक तुकेडा गये थे। जिस पर उपभोक्ता ने अपने भाई के साथ मिलकर बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट, गाली गलौज एवं शासकीय कार्य में बाधा डाली गई।

इसके संबंध में बिजली कंपनी के सहायक प्रबंधक द्वारा थाना गोहद में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने हेतु आवेदन दिया है, परंतु अभी तक थाना मालनपुर द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। नरेंद्र चौधरी ने मांग की है कि बिजली कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर