नये साल के पहले दिन शेयर बाजार की शुरूआत सकारात्मक रही और सेंसेक्स एवं निफ्टी में तेजी देखी जा रही है। आज शुरू हुये कारोबार के दौरान निफ्टी ने फिर 14000 अंकों के स्तर को पार कर लिया।
फिलहाल सेंसेक्स में 174 अंकों की तेजी है और यह 47,925 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 46 अंक मजबूत होकर 14028 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एमएंडएम और ओएनजीसी टॉप गेनर्स की लिस्ट में दिख रहे हैं। वहीं टाइटन कंपनी और एचडीएफसी आज टॉप लूजर्स दिख रहे हैं।
आज के कारोबार में एसजीएक्स निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है। इंडेक्स 4 अंकों की तेजी के साथ 14,020 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं आज से एफएंडओ में एक और इंडेक्स निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज की एंट्री होगी। नए इंडेक्स में 20 शेयर होंगे और हर हफ्ते इसकी एक्सपायरी होगी।