अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुये अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों ने राष्ट्रपति के लिये भेजा गया जहर युक्त लिफाफो समय रहते पकड़ लिया। बताया जाता है कि यह लिफाफा कनाडा से भेजा गया था। सुरक्षा एजेंसियों को जब लिफाफा संदिग्ध लगा और जांच की तो उसमें रिसिन नामक जहरीला पदार्थ पाया गया।
बताया जा रहा है कि व्हाइट हाउस में पहुंचने से पहले सभी लिफाफों की छंटनी और जांच की जाती है। इसी दौरान संदिग्ध पैकेट की जांच की गई तो उसमें जहरीला पदार्थ रिसिन पाया गया. जांच अधिकारियों ने इसकी पुष्टि के लिए दोबारा पैकेज की जांच की। दोबारा हुई जांच में भी जहरीला पदार्थ रिसिन की पुष्टि हुई। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आगे की जांच शुरू की। अभी तक की जांच में यह पाया गया है कि राष्ट्रपति ट्रम्प के नाम यह लिफाफा कनाडा से भेजा गया था।
एफबीआई और सीक्रेट सर्विस इस मामले की जांच कर रहे हैं। एफबीआई ने कहा है कि एफबीआई और हमारी सीक्रेट सर्विस और अमेरिकी पोस्टल इंस्पेक्शन सर्विस मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल आम लोगों के लिए किसी तरह के खतरे का कोई संदेह नहीं है।