Sunday, December 29, 2024
Homeखेलकतर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

कतर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

दोहा (हि.स.)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार देर रात को कतर की राजधानी दोहा पहुंच गए हैं। कतर के विदेश राज्य मंत्री सोल्तान बिन साद अल-मुरैखी ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कतर के प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ बैठक हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ शानदार मुलाकात हुई। हमारी चर्चा भारत-कतर मित्रता को बढ़ावा देने के तरीकों के इर्द-गिर्द रही।

संबंधित समाचार

ताजा खबर