Saturday, December 28, 2024
Homeखेलराहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज: कहा भारत सरकार और...

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज: कहा भारत सरकार और मीडिया के लिए सब चंगा सी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसा है। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि कोविड के खिलाफ मोदी सरकार की सुनियोजित लड़ाई ने भारत को अचरज में डाल दिया है।

राहुल गंाधी ने अपने ट्वीट में कहा कि जीडीपी में 24 प्रतिशत की ऐतिहासिक कमी आ गई। 12 करोड़ नौकरियां चली गईं। 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त ऋण। दुनिया भर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले। लेकिन भारत सरकार और मीडिया के लिए सब चंगा सी।

राहुल ने सरकार के उस दावे पर भी सवाल उठाया है, जिसमें कहा गया था कि केंद्र कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है। राहुल ने शनिवार को किये अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक बयान का जिक्र भी किया है, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि सब चंगा सी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर