Monday, November 25, 2024
Homeखेलमोदी सरकार पर राहुल गांधी का हमला, आर्थिक त्रासदी झेल रहा है...

मोदी सरकार पर राहुल गांधी का हमला, आर्थिक त्रासदी झेल रहा है देश

मोदी सरकार में पर हमलावर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर देश की अर्थव्यवस्था को लेकर केन्द्र सरकार में हमला बोला है। राहुल गांधी ने आज ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर देश की अर्थव्यवस्था के अलग-अलग पहलुओं पर बात की।

वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि जो आर्थिक त्रासदी देश झेल रहा है, उस दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाई की आज पुष्टि हो जाएगी। भारतीय अर्थव्यवस्था 40 वर्षों में पहली बार भारी मंदी में है. असत्याग्रही इसका दोष ईश्वर को दे रहे हैं। सच जानने के लिए मेरा वीडियो देखें।

अपने वीडियो में राहुल गांधी ने कहा कि अब आज के दिन आते हैं. पिछले 6 साल से बीजेपी की सरकार ने असंगठित व्यवस्था पर आक्रमण किया है। इसके 3 बड़े उदाहरण मैं आपको अभी दे देता हूँ। नोटबंदी, गलत जीएसटी और लॉकडाउन। आप यह मत सोचिए कि लॉकडाउन के पीछे सोच नहीं थी। यह मत सोचिए कि आखिरी मिनट पर लॉकडाउन कर दिया गया। इन तीनों का लक्ष्य हमारी इनफॉर्मल सेक्टर को खत्म करने का है।

उन्होंने कहा कि इनफॉर्मल सेक्टर में पैसा है लाखों करोड़ों रुपये हैं. छोटे दुकानदारों के पास लाखों करोड़ों का बिजनेस होता है, इसको यह लोग तोडऩा चाहते हैं. इसका नतीजा यह होगा कि अब हिंदुस्तान रोजगार पैदा नहीं कर पाएगा, क्योंकि इनफार्मल सेक्टर 90 प्रतिशत से ज्यादा रोजगार देता है. अगर ये ही खत्म हो गया, तो क्या होगा आप अच्छी तरह समझ सकते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि आप ही इस देश को चलाते हैं। आप ही इस देश को आगे ले जाते हैं। आप ही के खिलाफ साजिश हो रही है। आपको ठगा जा रहा है। हमें इस आक्रमण को पहचानना पड़ेगा। पूरे देश को मिलकर इसके खिलाफ लडऩा पड़ेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर