केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी, जन विरोधी, किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ समस्त केन्द्रीय श्रमिक संगठनो के आवहान पर 26 नवम्बर को देश व्यापी आम हड़ताल के समर्थन में अब वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर से आवाज बुलन्द कर दी है।
संघ के महामंत्री अशोक शर्मा व संघ प्रवक्ता कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार ने बताया कि एनएफआईआर के कार्यकारी अध्यक्ष व संघ के अध्यक्ष डॉ आरपी भटनागर के आह्वान पर NFIR व WCRMS ने इस देशव्यापी आम हड़ताल का समर्थन करने का फैसला किया है, उन्होंने बताया कि समस्त केन्द्रीय श्रमिक संगठनो इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, सेव , एआईसीसीटीयू, एलपीएफ, यूटीयूसी एवं स्वतंत्र फेडरेशन व असोसिएशन ने विगत 2 अक्टूबर 2020 को हुए केन्द्रीय संयुक्त सम्मेलन में निम्न मांगो को लेकर 26 नवम्बर 2020 को देश व्यापी आम हड़ताल करने का निर्णय ले लिया था।
1. सभी गैर आयकर दाता परिवारों के लिए प्रतिमाह 7500 रूपये का नकद हस्तांतरण।
2. सभी जरूरतमंदों को प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 10 किलो मुफ्त राशन।
3. ग्रामीण क्षेत्रों में एक साल में 200 दिनों का काम बढ़ी हुई मजदूरी पर उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा का विस्तार, शहरी क्षेत्रों में रोजगार गारंटी का विस्तार।
4. सभी किसान विरोधी कानूनों और मजदूर विरोधी श्रम संहिता को वापस लेना।
5. वित्तीय क्षेत्र सहित सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण को रोकें और रेलवे, आयुध कारखानों, बंदरगाह आदि जैसे सरकारी विनिर्माण उपकम और सेवा संस्थाओं का निगमीकरण बंद करें।
6. सरकार और पीएसयू कर्मचारियों की समय से पहले सेवानिवृत्ति पर ड्रेकियन सर्कुलर का वापस लेना।
7. सभी को पेंशन प्रदान करें, एनपीएस को खत्म करें और पहले की पेंशन को बहाल करें , ई.पी.एस-95 में सुधार करें। वहीं प्वाइंट्समेन कर्मचारियों की विभिन्न मांगो को लेकर पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख स्टेशनों पर 26 नवम्बर को हल्ला बोल का आन्दोलन है।