रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मण्डल पर ब्रिजों के अनुरक्षण कार्य के कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को एहतियातन निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ एवं टर्मिनेट होने वाली रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन 2-2 ट्रिप और निरस्त रहेगी।
उल्लेखनीय है कि नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया होते हुए नागपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी रेलवे स्टेशन तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन पिछले कई दिनों से लगातार निरस्त हो रही है, इससे इस रूट से चलने वाले रेलयात्रियों में काफी निराशा है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 11755 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से दिनाँक 11 एवं 12 अक्टूबर 2024 को निरस्त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 11756 रीवा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से दिनाँक 10 एवं 11 अक्टूबर 2024 को निरस्त रहेगी।