रेलमंत्री पीयूष गोयल रीवा से इतवारी (नागपुर) के बीच नई ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन की शुरुआत होते विंध्य और महाकौशल अंचल की वर्षों पुरानी मांग भी पूरी हो गई है।
रीवा को नागपुर से जोड़ने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा रीवा से इतवारी के बीच एक नई यात्री गाड़ी का शुभारंभ किया गया। यह ट्रेन रीवा से प्रारंभ होकर शाम 18 बजे सतना तथा 18:30 पर मैहर 19:30 पर कटनी होकर रात 21:10 बजे जबलपुर आएगी।
जबलपुर से गोंदिया के मध्य नये ट्रैक से यह ट्रेन इतवारी के लिए रवाना होकर सुबह 6:50 बजे इतवारी (नागपुर) स्टेशन पहुंचेगी। यह नई ट्रेन नंबर 01754 को 20 कोचों के द्वारा चलाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जबलपुर से गोंदिया के बीच वर्षों पुरानी नैरो गेज लाइन को हाल ही में बड़ी रेल लाइन में तब्दील किया गया है जिसके कारण रीवा से नागपुर की दूरी लगभग 250 किलोमीटर कम हो गई। इस दूरी के कम होने से यात्रा का समय मैं काफी बचत होगी।
इसके अलावा रेलमंत्री ने ग्वालियर स्टेशन पर तीन लिफ्टों का लोकार्पण, बैतूल और पांढुरना स्टेशनों पर दो-दो लिफ्टों का उद्घाटन, तीगॉंव-चिचोंड़ा की तीसरी लाईन का समर्पण एवं रतलाम-चित्तौड़गढ़ नवविद्युतीकृत रेल खंड का लोकार्पण किया। रीवा सासंद जनार्दन मिश्र द्वारा रीवा स्टेशन से रीवा से इतवारी के बीच एक नई यात्री गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।