केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रेस कान्फ्रेन्स में रेलवे विभाग के सुपरवाईजर स्तर के कर्मचारियों को वित्तीय उन्नयन देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों द्वारा वित्तीय उन्नयन की की मांग सालों से चली आ रही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा कर्मचारियों की इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए इसे स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
रेलमंत्री ने बताया कि रेलवे में सुपरवाईजर स्तर के लगभग 80,000 कर्मचारी हैं जो कि संरक्षा, सुरक्षा एवं रेल परिचालन से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाते हैं। सुपरवाईजर स्तर के कर्मचारियों के वित्तीय उन्नयन से उनका उत्साहवर्धन होगा तथा रेल कार्यों में मन लगाकर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी, जिसके फलस्वरूप रेलवे के कार्यों में तेजी आयेगी और रेलवे देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की ओर तेजी से अग्रसर होगी।
उन्होंने कह कि इस संबंध में शीघ्र ही रेलवे बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी की जायेगी, जिसके तहत विभिन्न मंडलों एवं यूनिटों में कार्यरत सुपरवाईजर कर्मचारियों का लोकल स्तर पर उन्नयन का आदेश निकाला जायेगा, जिससे इसमें लगभग 2500-4000 रुपए का वित्तीय उन्नयन का लाभ संबंधित कर्मचारियों को मिलेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि इस प्रोविजन का कोई वित्तीय प्रभाव नहीं पड़ेगा।