राजस्थान सरकार ने दिवाली पर आतिशबाजी पर रोक लगा दी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोना रोगियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रदेश में दिवाली पर आतिशबाजी पर रोक लगा दी गई है।
प्रदेश में कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान सीएम गहलोत ने पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक लगाने का फैसला किया है। पटाखों से निकलने वाले विषैले धुएं से कोविड संक्रमित रोगियों को होने वाली दिक्कत को देखते हुए यह रोक लगाई गई है।
उन्होंने पटाखों के विक्रय के अस्थायी लाइसेंस पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शादी और अन्य समारोह में भी आतिशबाजी को रोका जाए।
इसके अलावा सीएम गहलोत ने प्रदेश में बिना फिटनेस के धुआं उगलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। फिटनेस होने के बावजूद यदि वाहन निर्धारित मात्रा से अधिक धुआं छोड़ते पाया जाता है तो संबंधित फिटनेस सेंटर पर भी कार्रवाई हो।