Friday, December 27, 2024
Homeखेलभट्टी सा तपने लगा राजस्थान, आठ शहरों का पारा 46 डिग्री ...

भट्टी सा तपने लगा राजस्थान, आठ शहरों का पारा 46 डिग्री के पार

जयपुर (हि.स.)। प्रदेश में सूरज अब अंगारे बरसाने लगा है। इससे प्रदेश भट्टी की तरह तप रहा है। प्रदेश के आठ शहरों का दिन का पारा 46 तो वहीं रात का पारा 30 पार दर्ज किया गया। 46.9 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 34.6 डिग्री के साथ फलौदी की रात प्रदेश में सबसे गर्म रही। भीषण गर्मी ने आमजन की जीना मुहाल कर दिया है। बढ़ती गर्मी के बीच एसी-कूलर भी अब दम तोड़ते नजर आ रहे है।

मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर के अलावा श्रीगंगानगर, पिलानी, फलौदी, जैसलमेर, जालौर, फतेहपुर और करौली का दिन का पारा 46 पार रहा। इसके अलावा भरतपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, बारां और संगरिया का पारा 45 पार दर्ज किया गया। जयपुर, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी , धौलपुर और जालौर रात का पारा 30 पार दर्ज किया गया।

सताएगी हीटवेव, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने तथा हीट वेव का दौर आगामी एक पखवाड़े तक जारी रहने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों व जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री के आसपास दर्ज होने तथा हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है।

जयपुर का पारा बढ़ा, गर्म हवाओं ने झुलसाया

जयपुर के दिन और रात के पारे में बढोतरी दर्ज की गई। दिनभर हल्की से मध्यम गति की हवाएं चली। गर्म हवाओं ने आमजन को झुलसाया। तेज गर्मी से बचने के लिए लोग छांव तलाशते नजर आए। आमजन को गर्मी से कूलर और एसी भी ठीक से राहत नहीं दे पा रहे है। जयपुर का अधिकतम तापमान 44.4 और न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 44 और गुरुवार न्यूनतम तापमान 30.1 डिग्री दर्ज किया गया था।

प्रमुख शहरों का तापमान

बाड़मेर 46.9

फलौदी 46.4

पिलानी 46.3

जैसलमेर 46.2

श्रीगंगानगर 46.2

जालौर 46.2

करौली 46.2

फतेहपुर 46.1

धौलपुर 45.9

जोधपुर 45.8

बारां 45.6

कोटा 45.5

चूरू 45.5

बीकानेर 45.5

संबंधित समाचार

ताजा खबर