भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का त्यौहार रक्षाबंधन कल सोमवार को पूरे देश मे हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। हालांकि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न संकट के कारण रक्षाबंधन का त्यौहार फीका रहेगा, इसके बावजूद बहनों ने भाई की कलाई सजाने की पूरी तैयारी कर ली है।
रक्षाबंधन का त्यौहार मनाये जाने को लेकर पौराणिक मान्यता है कि बहन राखी बांधकर अपने भाई की लंबी आयु की कामना करती है, वहीं भाई बहन की रक्षा का वचन देते हैं।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार सोमवार रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 9:27 बजे से शाम 21:11 बजे तक रहेगा। जिसकी अवधि 11 घंटे 43 मिनट होगी। खास बात ये है कि इस दिन सावन सोमवार भी है, भगवान शिव का दिन होने से इसका महत्व और बढ़ गया है।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार रक्षाबंधन पर भद्रायोग सुबह 9.30 पर ही समाप्त हो जाएगा। इसके बाद पूरे दिन राखी बांधने का उत्तम समय रहेगा। ज्योतिष गणना के अनुसार 3 अगस्त को सुबह 6:51 बजे से सर्वार्थ सिद्धि योग का भीआरंभ है। यह अत्यंत फलदाई योग माना गया है.