धर्मशाला (हि.स.)। एचपीसीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में हिमाचल व दिल्ली के बीच खेले जा रहे रणजी ट्राफी मैच के पहले दिन दिल्ली को हिमाचल ने शानदार गेंदबाजी के दम पर सस्ते में समेट दिया। घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए हिमाचल की ओर से गेंदबाज विनय ने पांच विकेट लेकर दिल्ली की कमर तोड़ दी जिसके चलते पूरी टीम 264 के स्कोर पर आउट हो गई। उधर हिमाचल की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 24 रन बनाए हैं और एक विकेट खो दी है।
हिमाचल के तेज़ गेंदबाज विनय गलेटिया ने पंजा लगाते हुए 66 रन देकर पांच विकेट चटकाए। साथ ही वैभव अरोड़ा ने 51 रन देकर तीन और विपिन शर्मा ने दो विकेट लिए। जिसके चलते दिल्ली की टीम पहले दिन के खेल में मात्र 264 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई। वहीं हिमाचल की ओर से पहले दिन का खेल खत्म होने तक 24 रनों पर एक विकेट गवां दिया है। हिमाचल प्रदेश की टीम लगातार दो हार व एक ड्रा के बाद लय में लौटती हुई नज़र आ रही है।
धर्मशाला रणजी मुकाबले में हिमाचल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है, पहले दिन का खेल समाप्त होते तक मैच हिमाचल के पक्ष में दिख रहा है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सल्लामी बल्लेबाजों के विकेट सस्ते में ही गवां दिए। जिसमें यश धूल 14, अनुज रावत छह व वैभव शुन्य पर आऊट हो गए। हालांकि आयुष ने 51, हिम्मत सिंह 60, प्रंयाशु विजयरण 37 रनों का योगदान दिया, बावजूद पारी को नहीं संभाल पाए।
हिमाचल की ओर से आर ठाकुर व अंकित कलसी क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि प्रशांत चोपड़ा सस्ते में ही पैवेलियन लौट गए हैं।