Friday, December 27, 2024
HomeखेलRanji Trophy: निखिल गांगटा के नाबाद शतक की बदौलत हिमाचल की पुडुचेरी...

Ranji Trophy: निखिल गांगटा के नाबाद शतक की बदौलत हिमाचल की पुडुचेरी के खिलाफ मजबूत शुरूआत

धर्मशाला (हि.स.)। हिमाचल और पुडुचेरी के बीच शुक्रवार को शुरू हुए रणजी ट्राफी मैच के पहले दिन बल्लेबाजी के लिए उतरी हिमाचल की मजबूत शुरूआत हुई है। हिमाचल के बल्लेबाज निखिल गांगटा के शानदार नाबाद 100 रनों की बदौलत हिमाचल ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट में 272 रन बना लिए हैं। निखिल गांगटा 100 रनों पर नाबाद हैं जबकि उनका साथ दे रहे ऋषि धवन 35 रनों पर नाबाद हैं।

इससे पूर्व शुक्रवार सुबह मेजबान पुडुचेरी ने टाॅस जीता और हिमाचल को पहले बल्लेबाजी के बुलाया। हिमाचल की शुरूआत ठीक नही रही और उसके ओपनर बल्लेबाज रवि ठाकुर महज 11 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद दूसरे ओपनर प्रशांत चोपड़ा ने मझी हुई बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनए। कप्तान अंकित कलसी ने 22 जबकि आकाश वशिष्ट ने 35 रनों का योगदान दिया।

उधर पुडुचेरी की ओर से गौरव यादव, पंकज यादव, सिदक सिंह और दामोदरन रोहित ने एक-एक विकेट लिया। गौरतलब है कि धर्मशाला में दिल्ली के साथ खेले गए पिछले मैच में हिमाचल को मिली हार के बाद हिमाचल ने इस मैच में बेहतर खेल दिखाते हुए पुडुचेरी के खिलाफ बेहतर शुरूआत की है।

हिमाचल को है जीत की तलाश, अपने ग्रुप में सबसे नीचे

रणजी ट्राॅफी के इस सीजन में इलीट ग्रुप डी में शामिल हिमाचल को अभी तक एक भी जीत नही मिल पाई है। हिमाचल अभी तक छह मैच खेल चुका है जिनमें उसे चार में हार का सामना करना पड़ा है जबकि दो मैच ड्रा रहे हैं। ग्रुप डी में मध्यप्रदेश 26 अंकों के साथ टाॅप पर है जबकि हिमाचल महज छह अंकों के साथ ग्रुप में सबसे नीचे है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर