Friday, December 27, 2024
HomeखेलRanji Trophy: मुम्बई के खिलाफ जीत के हीरो रहे यूपी के गेंदबाज...

Ranji Trophy: मुम्बई के खिलाफ जीत के हीरो रहे यूपी के गेंदबाज असम के बल्लेबाजों के आगे बेसअर

कानपुर (हि.स.)। मुम्बई जैसी मजबूत क्रिकेट टीम के खिलाफ सीधी जीत हासिल करने वाली यूपी के धुरन्धर गेंदबाज ग्रीनपार्क में चल रहे रणजी ट्राफी मैच में असम के बल्लेबाजों पर अपना असर छोड़ने में नाकामयाब रहे। अंकित राजपूत, आकिब खान व प्रिन्स यादव की तेज धार वाली तिकडी असम के बल्लेेबाजों को शतक जडने से भी नहीं रोक सके।

असम के 2 विकेट पाने में बांए हाथ के स्पिन गेंदबाज शिवम शर्मा सफल रहे। यूपी क्रिकेट टीम के ये वही गेंदबाज हैं जिन्होंने मुम्बई जैसी मजबूत टीम को पराजित करने में शानदार सफलता हासिल की थी लेकिन अपने ही घरेलू मैदान में वह सभी बेअसर साबित रहे और इतना बडे स्कोर के बावजूद लम्बी बढ़त बना पाने मे सफल नहीं हो सके।

रविवार को असम के ओपनर बल्लेबाज परवेज मुशर्रफ 129 और राहुल हजारिका के 128 रनों ने यूपी के सभी गेंदबाजों की धज्जियां उडाते पहले विकेट के लिए 224 रनों की साझेदारी निभाई। पारी के 87वें ओवर में शिवम शर्मा ने पहली सफलता दिलायी। एलीट ग्रुप बी के अहम मुकाबला अब ड्रा की ओर अग्रसर हो चला है। रणजी ट्रॉफी मैच के अंतर्गत आसाम के ख़िलाफ़ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में तीसरे दिन असम की टीम 116 से आगे बढ़ते हुए बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान में 316 रन बनाए। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली और टीम को एक मजबूत शुरुआत दी।

उत्तर प्रदेश की ओर से दोनों महत्वपूर्ण विकेट शिवम शर्मा ने अपने नाम किए। रविवार का खेल समाप्त होने पर असम के अभिषेक ठाकुरी 19 और रिशव दास 4 रनों पर विकेट पर टिके हैं और अभी भी 1 दिन का खेल शेष है और असम अभी भी 232 रन पीछे है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर