देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार गुरुवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,566 नए केस सामने आए हैं।
जिसके बाद अब देश में कुल कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 158,333 हो गए हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 194 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद अबतक पूरे देश में जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,531 हो गया है।
हालांकि राहत की बात है कि 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 3,266 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब तक देश में कुल 67,691 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट लगभग 43 प्रतिशत हो गया है और मृत्यु की दर 3 प्रतिशत से नीचे है।
#CoronaVirusUpdates: #COVID19 India Tracker
(As on 28 May, 2020, 08:00 AM)▶️ Confirmed cases: 158,333
▶️ Active cases: 86,110
▶️ Cured/Discharged/Migrated: 67,692
▶️ Deaths: 4,531#IndiaFightsCorona#StayHome #StaySafe @ICMRDELHIVia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/QHtNYDvYpp
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 28, 2020