Sunday, December 29, 2024
Homeखेलनई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियों के लिए आम जनता के...

नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियों के लिए आम जनता के लिए बंद रहेगा राष्ट्रपति भवन

नई दिल्ली (हि.स.)। नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियों के कारण राष्ट्रपति भवन अगले पांच दिनों तक आम जनता के लिए बंद रहेगा।

राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि राष्ट्रपति भवन में मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के आगामी आयोजन की तैयारी के कारण राष्ट्रपति भवन (सर्किट-1) का दौरा आम जनता के लिए 5 से 9 जून तक बंद रहेगा।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तीसरा कार्यकाल तय है, क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर