मुंबई (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय समीक्षा बैठक यहां मंगलवार को शुरू हो गई। एमपीसी की ये बैठक 6-8 फरवरी तक चलेगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास 8 फरवरी को सुबह 10 बजे एमपीसी के फैसले की घोषणा करेंगे।
आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 पेश होने के बाद आरबीआई की ओर से रेपो दर को यथास्थिति पर बरकरार रखने की उम्मीद है। जानकार मानते हैं कि आरबीआई इस बार भी नीतिगत दरों में शायद ही कोई बदलाव करे, क्योंकि खुदरा महंगाई अब भी निर्धारित संतोषजनक दायरे (टॉरलेंस बैंड) के ऊपरी स्तर के करीब बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक करीब एक साल से रेपो दर 6.50 फीसदी पर स्थिर रखा हुआ है। आरबीआई आखिरी बार फरवरी, 2023 में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर 6.25 फीसदी से 6.50 फीसदी कर दिया था। वहीं, दिसंबर, 2023 में खुदरा महंगाई दर 5.69 फीसदी के स्तर पर थी। ऐसे में इस बार भी रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम है।