मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि किसानों को बिजली की समस्या न हो, इसके लिए जल्द ही अनुदान पर ट्रांसफार्मर रखने की योजना शुरू की जा रही है। किसानों की जिंदगी में कोई तकलीफ न रहे, यही मेरा संकल्प है।
इसके अलावा सीएम चौहान ने कहा है कि मुझे बताया गया है कि कुछ जगह पर बिजली के ज्यादा बिल आए हैं। आप चिंता मत करना, ऐसे बिजली उपभोक्ता जो केवल एक किलोवाट तक बिजली की खपत करते हैं, ऐसे उन सभी उपभोक्ताओं के बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली स्थगित कर जांच की जाएगी। बिजली के जितने बड़े बिल हैं, उनकी जांच कराकर सभी को छोटा किया जाएगा।