देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 55,342 नए मामले सामने आये हैं। वहीं अब तक देश में कोरोना संक्रमण के 71,75,882 मामले दर्ज हो चुके हैं।
आंकड़ों के अनुसार फिलहाल देश में 8,38,729 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 77,760 लोग ठीक हुए हैं और अब तक 62,27,295 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 86.78 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
हालांकि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 706 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक देश में कोरोना संक्रमण से 109856 लोगों की मौत हो चुकी है। आईएमआर के अनुसार सोमवार को देश में 10.73 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किये गये हैं और अब तक 8.89 करोड़ टेस्ट किये जा चुके हैं।