Thursday, January 2, 2025
Homeखेलसारा अली की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' की रिलीज तिथि घोषित

सारा अली की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की रिलीज तिथि घोषित

सच्ची कहानी पर आधारित कन्नन अय्यर की निर्देशित फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। विश्व रेडियो दिवस के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने इस फिल्म को अपने प्लेटफार्म पर रिलीज की तिथि घोषित कर दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है। फिल्म की कहानी दराब फारूकी और अय्यर ने लिखी है और इसमें सारा अली खान मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में इमरान हाशमी एक विशेष कैमियो में नजर आएंगे।

ऐतिहासिक थ्रिलर-ड्रामा ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की प्रीमियर डेट सामने आ गई है। फिल्म में सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म धर्मा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शंस की निर्मित और करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा की सह-निर्मित है।

फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता के जीवन पर आधारित है। उषा मेहता ने गुप्त रेडियो के माध्यम से भारत के युवाओं से ब्रिटिश शासन के खिलाफ एकजुट होने की अपील की थी। इससे अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा मिली। सारा अली खान की यह नई फिल्म 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर