अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल में जारी नरमी के चलते देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार दूसरे दिन आम आदमी को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी कर दी है।
आज गुरूवार को फिर पेट्रोल के दाम में 21 पैसे प्रति लीटर तक और डीजल की दाम में 20 पैसे प्रति लीटर तक की कमी की गई है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 81.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
वहीं पिछले दो दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे सस्ता हुआ है। हालांकि फरवरी महीने में सरकारी तेल कंपनियों ने तेल कीमतों में लगभग 5 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी की थी।
बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम नरमी आई है। ब्रेंट क्रूड 63 डॉलर प्रति बैरल के आस पास आ गया है, जो हाल ही में 70 डॉलर के करीब चला गया था। क्रूड में नरमी से घरेलू बाजार में भी राहत देखने को मिली है।
वहीं कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते तेल की खपत में वृद्धि होने की उम्मीदों को झटका लगा है। मांग को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, इससे भी क्रूड के दाम में गिरावट आई है।