Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलराहत: देश में 7 लाख के नीचे आयी कोरोना के एक्टिव मामलों...

राहत: देश में 7 लाख के नीचे आयी कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या

देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों में लगातार कमी आ रही है। वहीं रोजाना सामने आने वाले कोरोना के नये मामले भी कम हो रहे हैं, जिससे रिकवरी दर बढ़ती जा रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 54,366 मामले दर्ज किए गए। जिसके बाद देश के कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 77,61,312 पर पहुंच गयी है।

हालांकि राहत की बात है कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान एक्टिव मामलों में 20,303 की कमी आई है और कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा घटकर 6,95,509 पर आ गया है, जो देश के कुल कोरोना मामलों का 8.96 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 73,979 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुये हैं। वहीं अब तक 69,48,497 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 89.51 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

वहीं आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 690 लोगों की मौत हुई है और अब तक देश में कोरोना संक्रमण से 1,17,306 लोगों की मौत हो चुकी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर