केंद्र सरकार ने अपने पेंशनभोगियों को राहत देते हुये एक बार फिर लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। गौरतलब है कि लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 तक थी, लेकिन देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये अब अंतिम तिथि बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 कर दी गई है।
इससे पहले भी केंद्र सरकार ने लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर की सामान्य समय सीमा से 31 दिसंबर 2021 कर दी थी, जिसके बाद एक बार समय सीमा बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 तक बढ़ा दी है। इस दौरान पेंशन संवितरण प्राधिकारियों द्वारा पेंशन निर्बाध जारी की जाती रहेगी।
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के पेंशन और पेंशनभोगी विभाग द्वारा जारी मेमोरेंडम में कहा गया है कि कोरोनावायरस से बुजुर्गों को होने वाले खतरे को देखते हुए पेंशनर्स के लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की समय सीमा 28 फरवरी 2022 तक बढ़ा दी गई है। ताकि संबंधित शाखाओं में भीड़ कम से कम हो।