Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलखुदरा महंगाई दर अप्रैल में मामूली गिरावट के साथ 4.83 फीसदी पर...

खुदरा महंगाई दर अप्रैल में मामूली गिरावट के साथ 4.83 फीसदी पर आई

नई दिल्ली (हि.स.)। अप्रैल में खुदरा महंगाई दर में मामूली गिरावट आई है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर घटकर 4.83 फीसदी पर आ गई है। इससे पिछले महीने मार्च में खुदरा महंगाई दर 4.85 फीसदी रही थी, जबकि अप्रैल, 2023 में यह 4.3 फीसदी थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि अप्रैल महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर घटकर 4.83 फीसदी पर आ गई है। इससे पिछले महीने मार्च में खुदरा महंगाई दर 4.85 फीसदी रही थी, जबकि अप्रैल, 2023 में यह 4.3 फीसदी थी।

एनएसओ के मुताबिक रसोई में इस्तेमाल होने वाली कई वस्तुओं के दाम घटने से खुदरा महंगाई दर में यह गिरावट आई है। हालांकि, आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई मामूली बढ़ोतरी के साथ 8.70 फीसदी रही है, जबकि इससे पिछले महीने मार्च में यह 8.52 फीसदी के स्तर पर थी। आंकड़ों के मुताबिक ग्रामीण इलाकों के लिए महंगाई दर 5.43 फीसदी और शहरी इलाकों के लिए 4.11 फीसदी रही।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए खुदरा मुद्रास्फीति 4.50 फीसदी पर रहने का अनुमान जताया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर