Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलइंदौर-जबलपुर नई रेललाइन के लिए मिले 1080 करोड़ रुपये, स्टेशनों के उन्नयन...

इंदौर-जबलपुर नई रेललाइन के लिए मिले 1080 करोड़ रुपये, स्टेशनों के उन्नयन के लिए 228 करोड़ रुपये आवंटित

रेल मंत्रालय द्वारा सभी जोनल रेलवे को आवंटित खर्च एवं प्राप्तियों का विवरण पिंक बुक में प्रदान कर दिया गया है। इसी तारतम्य में पश्चिम मध्य रेल के बजट 2024-25 के मुख्य बिन्दु पिंक बुक की हाईलाइट्स इस प्रकार है।

पश्चिम मध्य रेल को बजट 2024-25 में नेट प्लान आउटले कुल 9398 करोड़ रुपये का है। जबकि पिछले वर्ष 2023-24 में नेट प्लान आउटले कुल 8811 करोड़ रुपये था। इस प्रकार 587 करोड़ रुपये से अधिक बजट प्राप्त हुआ है।

बजट 2024-25 के अंतर्गत पमरे की विभिन्न परियोजनाओं एवं अन्य खर्चे हेतु बजट का आवंटन

* नई लाइनों- 2530 करोड़ रुपये।

* दोहरीकरण/तिहरीकरण- 1400 करोड़ रुपये।

* ट्रैफिक फेसीलिटिस-यार्ड रिमॉडलिंग- 108 करोड़ रुपये।

* रोड सेफ्टी वर्क (लेवल क्रोसिंग)- 15 करोड़ रुपये।

* रोड सेफ्टी वर्क (आरयूबी/आरओबी)- 717 करोड़ रुपये। 

* ट्रैक रिन्यूवल- 860 करोड़ रुपये। 

* ब्रिजों वर्क/टनल वर्क- 121 करोड़ रुपये।

* सिगनल एंड टेलीकम्युनिकेशन- 234 करोड़ रुपये।

* इलेक्ट्रिकल वर्क टीआरडी- 108 करोड़ रुपये।

* यात्री सुविधाएँ- 413 करोड़ रुपये।

प्रमुख नई लाइनों एवं परियोजनाओं के निर्माण के अंतर्गत

* ललितपुर-सिंगरौली (541किमी) नई रेललाइन के लिए 800 करोड़ रुपये।

* रामगंजमंडी-भोपाल (262 किमी) नई रेललाइन के लिए 650 करोड़ रुपये।

* इंदौर-जबलपुर (342 किमी) नई रेललाइन के लिए 1080 करोड़ रुपये।

* बुदनी-बरखेड़ा तीसरी लाइन के लिए 400 करोड़ रुपये।

* कटनी-सिंगरौली (261किमी) दोहरीकरण के लिए 250 करोड़ रुपये ।

* बीना-कटनी (278 किमी) तीसरी लाइन के लिए 300 करोड़ रुपये ।

* कटनी ग्रेड सेपरेटर वायडक्ट (21.5 किमी) के लिए 350 करोड़ रुपये। 

अन्य प्रमुख परियोजनायें

* मदनमहल एवं हाऊबाग स्टेशनों के कोचिंग टर्मिनल के लिए 15 करोड़ रुपये । 

* स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज/हाई लेवल प्लेटफार्म कार्य के लिए 62 करोड़ रुपये। 

* स्टेशनों पर उन्नयन कार्य के लिए 228 करोड़ रुपये। 

* माल गोदामों के उन्नयन/आधुनिकीकरण कार्य के लिए  66 करोड़ रुपये।

संबंधित समाचार

ताजा खबर