Wednesday, October 30, 2024
Homeखेलसाय कैबिनेट की बैठक में महतारी वंदन योजना को मंजूरी, लिए गए...

साय कैबिनेट की बैठक में महतारी वंदन योजना को मंजूरी, लिए गए कई अहम निर्णय

रायपुर (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम महानदी भवन मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में अनुपूरक बजट 2023-24 और मोदी की गारंटी पर चर्चा की गई। इसके साथ ही साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर भी लगी है। महतारी वंदन योजना पर सरकार ने मंजूरी दे दी है, अब हर साल 12000 रुपये महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होंगे।

साय कैबिनेट की बैठक में महतारी वंदन योजना, तेंदूपत्ता संग्रहण दर 5500 रुपये, 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीद पर चर्चा हुई। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पत्रकारों को बताया कि मोदी की गारंटी के तहत तेंदूपत्ता संग्रहक परिवारों को 5500 रुपये प्रति मानक बोरा देने का निर्णय लिया गया है।

साव ने कहा, तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना शुरू होगी, 75 फ़ीसदी राशि शासन द्वारा और 25 फ़ीसदी राशि लघु वनोपज संघ द्वारा वित्तीय अनुदान दिया जाएगा। ⁠महतारी वंदन योजना पर मुहर लगाई गई है। समाज में महिलाओं के विरुद्ध भेदभाव को सुधार लाने के उद्देश्य से तथा आर्थिक स्वालम्बन के लिए इस योजना को शुरू करना तय किया गया है। महतारी वंदन योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक उम्र की विवाहित महिलाओं के खाते में 12 हजार रुपये डीव्हीटी के माध्यम से देने का निर्णय लिया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर