सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M51 लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 7,000 एमएएच बैटरी और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
भारत में सैमसंग गैलेक्सी M51 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे अमेज़ॉन और Samsung.com पर की जाएगी।
डुअल-सिम सैमसंग गैलेक्सी 51 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 आधारित One UI Core 2.1 दिया गया है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर दिया गया है। इसके क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह Sony IMX682 सेंसर है। इसके साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है।
इसमें सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे में फ्रंट स्लो मोशन वीडियो, 4K वीडियो, एआर डूडल और एआर इमोजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा इसमें सिंगल टेक, ऑटो स्विच, नाइट हाइपरलैप्स और माय फिल्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी मेमोरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
इसके साथ ही इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।